SSC CGL Complete Guide

kumarlaxman

SSC CGL

 

Ssc cgl क्या है

SSC CGL एक भारत कि कर्मचारी चयन आयोग का एक संगठन है जो विभिन्न मंत्रालय में रिक्त पदों पर चयन कर उनकी पूर्ति कराती हैं एसएससी सीजीएल एक graduation स्तर कि

प्रतियोगी परीक्षा है जिसमे वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जिनके पास graduatin degree हो

Age limit

18 से 32

SSC CGL की परीक्षा 2 चरणो में होती है लेकिन कुछ पदो के लिए 3और4चरणो में हो ती है

अब हम जान लेते हैं कि ये चरण क्या है

 

Tear 1(Frist)

Subject question numbers
English 25 50
Mathematics 25 50
Reasoning 25 50
Gk 25 50

 

इसे करने के लिए 60 min का समय दिया जाता हैं और प्रत्यके प्रश्न 2 नंबर का होता है

इसमें जो अभ्यर्थी आवेदन कर ते है वो सभी इसमें eligibel होते हैं या इस परीक्षा में शामिल होते हैं

इसका syllabus

 

Detaled syllabus। ——- link

 

Tear 2 ( second)

 

इसमें वे ही अभ्यर्थी शामिल होते है जो tear 1 को पास कर ते है यह tear 1 के रिजल्ट के 3, 4 महीने बाद आयोजित किया जाता है इसका syllabus

 

इसमें 3 part होते हैं 

Part 1

 

जिसके part 1 में भी 2 session है

Session 1 

session 1 में 3 सैक्शन होते हैं

Section A

पहले सैक्शन में math reasoning होती है

जो आपको 1 घंटे में करना होगा

जिसमे 30 प्रश्न math के और 30 प्रश्न reasoning के होते हैंइसमें कुल 60 प्रश न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होता है इसका मतलब यह पूरा 180 नंबर का होता है

 

इसके बाद सेक्शन B open होता है

Section B

जिसमे english or general knowledge के प्रश्न होते हैं

जिसमे 45 प्रश्न अंग्रेजी के और 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान से होते हैं

इसमें कुल 70 प्रश्न होते हैं जो प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होता है

यह पूरा 210 नंबर का होता है  जो कि एक घंटे में करना होगा

 

इसके बाद सेक्शन 3 open होता है

Section C

जिसमे 20 प्रश्न computer के होते है जो कि 15 min में करने होते हैं ये भी प्रत्येक प्रश्न 3नंबर का होता है

 

 

इसके बाद session 2 चलेगा पर आपको उससे पहले थोड़ा सा ब्रेक मिलेगा

Session 2

Session 2 में आपका data entry speed test होगा मतलब typing test होगा जिसे आपको क्वालीफाई करना होगा

 

Tear 3

 

यह केवल JSA और STATICAL INVESTIGATIORकि पोस्ट के लिए देना होगा

 

TEAR 4

 

यह केवल AAO in C&AG की पोस्ट के लिए देना होगा

 

फाइनली इसमें आपको TEAR 1 और TEAR 2 पास करने पर

आपकी जॉब पक्की हो जाती है

 

SSC CGL के लिए notes और पिछले साल के पेपर आपको यहां मिलेंगे

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment